Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है। इसकी जानकारी BCCI सचिव जय शाह ने दी। गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह संभालेंगे, जिन्होंने टीम इंडिया का कोच रहते हुए ICC टूर्नामेंट जीतने की सूखा को खत्म करवाया है। बता दें, गंभीर 2027 तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे। उनकी कोचिंग में भारत 5 ICC टूर्नामेंट खेलेगा। गंभीर के सामने टीम को चैंपियन बनाने की चुनौती है। इसके अलावा, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स के साथ उनकी केमिस्ट्री पर भी नजरें होंगी। चलिए आपको बताते हैं कि गंभीर के सामने क्या-क्या चुनौतियां होंगी…
श्रीलंका दौरे से शुरू होगा कार्यकाल
हेड कोच के रूप में गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा। दौरे पर पहला मैच 27 जुलाई को है। श्रीलंका में टीम 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। इसके बाद नवंबर से जनवरी तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेलेगी।
अगले 3 साल में 5 ICC टूर्नामेंट
वहीं, भारतीय टीम गंभीर की कोचिंग में साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2027 में वनडे वर्ल्ड कप और 2 एशिया कप भी खेलेगी।
जहीर ने शेयर की डेटिंग की तस्वीर, सोनाक्षी का आया प्यार भरा रिएक्शन
नई टी-20 टीम तैयार करना
भारत को 2024 का टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद टीम के 3 दिग्गजों कप्तान रोहित शर्मा, बैटर विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अब इसके बाद गंभीर के सामने चुनौती होगी कि इन तीनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किसे जगह दी जाएगी, क्योंकि आने वाले समय में भारतीय टीम को कई अलग-अलग टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसके लिए गंभीर को नई टीम तैयार करनी है।
सीनियर प्लेयर्स के साथ केमिस्ट्री
टी-20 फॉर्मेट से तो 3 सीनियर प्लेयर्स ने संन्यास ले लिया, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। रोहित, विराट और जडेजा 2 फॉर्मेट खेल रहे हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में देखना अहम होगा कि गंभीर इन 4 प्लेयर्स से किस तरह की केमिस्ट्री बैठाते हैं।
कौन है पलाश मुच्छल? जिनकी स्मृति मंधाना के साथ वायरल हो रही फोटो
ऑल फॉर्मेट लीडर तैयार करना
रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उनकी जगह हार्दिक पंड्या इस फॉर्मेट में भारत की कमान संभालने के बड़े दावेदार हैं। रोहित का 2025 तक वनडे और टेस्ट में कप्तान रहना तय है। वनडे में तो उनकी जगह 30 साल के पंड्या ही कप्तान बनाए जा सकते हैं, लेकिन हार्दिक टेस्ट नहीं खेलते। ऐसे में रोहित के बाद भारत का टेस्ट कप्तान कौन होगा, यह बड़ी चुनौती होगी।