SL vs BAN T20 World Cup Match: टी-20 वर्ल्डकप 2024 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 19वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। रिशद हुसैन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। यह जीत बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ 17 मैचों में छठी जीत है।
SL vs BAN: श्रीलंका की तरफ से पथुमा निशंका ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन पथुम निशंका ने बनाए। निशंका ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली।
Bangladesh win a thriller to start their #T20WorldCup campaign with two crucial points 🔥
— ICC (@ICC) June 8, 2024
#T20WorldCup | #SLvBAN | 📝: https://t.co/Rept3XzqDX pic.twitter.com/uVothQKtjc
SL vs BAN: हसरंगा का फिर नहीं खुला खाता
निशंका के अलावा, कुशल मेंडिस ने 10, कमिंडु मेंडिस ने 4, धनंजय डी सिल्वा ने 21 रन, असलंका ने 19, एंजेलो मैथ्यूज ने 16 और दसुना शनाका ने 3 रन बनाए, जबकि कप्तान वनिंदु हसरंगा और तीक्ष्णा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हसरंगा लगातार दूसरी बार 0 पर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और रिशद हुसैन ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, तस्कीन अहमद को 2 और तंजीम हसन साकिब को 1 विकेट मिला।
Before 2023, Bangladesh Never Defeated Srilanka in any ICC match
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) June 8, 2024
Now Back to back Wins 👏👏
2023 Worldcup – BAN Defeated SL
2024 T20 Worldcup – BAN Defeated SL*#T20WorldCup pic.twitter.com/AabPXDZ7Tp
बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब
श्रीलंका की ओर से दिए गए 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने एक रन पर अपना पहला विकेट सौम्य सरकार के रूप में गंवा दिया। सरकार अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने हसरंगा के हाथों कैच आउट कराया।
The 21-year-old shined bright 🌟
— ICC (@ICC) June 8, 2024
Rishad Hossain wins the @aramco POTM award thanks to an incredible spell of spin bowling.#T20WorldCup pic.twitter.com/9caqlERKvb
नुआन तुषारा ने चटकाए 4 विकेट
तंजीद हसन भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। वे 3 रन बनाने के बाद तुषारा के शिकार बने। इसके बाद लिटन दास ने 36, नजमुल हुसैन शंटो ने 7, तौहीद हृदय ने 40, शाकिब अल हसन ने 8 और रिषद हुसैन ने 1 रन बनाए। महमुदुल्लाह 16 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से नुआन तुषारा ने 4 और हसरंगा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि डी सिल्वा और पाथिराना को एक-एक विकेट मिला।
T-20 World Cup 2024
— PTV News (@PTVNewsOfficial) June 8, 2024
Nail Biting Match(SL Vs BAN)
BANGLADESH won by Two Wickets#SLvBAN #T20WorldCup #T20WorldCup2024onPTVSports pic.twitter.com/dnuRcXdVSe
Nuwan Thushara ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों में चटकाए 9 विकेट
तुषारा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने दो मैचों में 38 रन देकर 9 विकेट चटकाए। वहीं, अन्य टीमों के खिलाफ उन्होंने 8 मैच में 215 रन देकर 7 विकेट लिए हैं। तुषारा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं। लिटन दास और तौहीद हृदय के बीच चौथे विकेट के लिए बांग्लादेश की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी हुई। दोनों ने 63 रन जोड़े।
Rohit Sharma को लगी चोट, क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे?
श्रीलंका के लिए हाईएस्ट विकेट टेकर बने हसरंगा
वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 108 विकेट लिए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। मलिंगा ने 107 विकेट लिए थे। इसके अलावा, कुलशेखरा ने 66, अजंता मेंडिस ने 66 और दुष्मांथा चमीरा ने 55 विकेट लिए हैं।
T20 World Cup 2024 में Rishabh Pant नंबर 3 पर ही खेलेंगे?