Pak vs Ban 2nd Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी है। इसी के साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश ने मैच के आखिरी दिन 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है।
पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया।
Bangladesh team celebrates with the trophy after securing their first-ever Test series win against Pakistan.🏆🎉
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 3, 2024
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC2 pic.twitter.com/qJtfXccjrs
पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश को इस टेस्ट को जीतने के लिए 143 रनों की जरूरत थी। चौथे दिन जब खेल रोका गया तो बांग्लादेश ने 185 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए थे।
बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की दूसरी पारी 172 रनों पर सिमट गई थी। बांग्लादेश के हसन महमूद के 5 और नाहिद राणा के 4 विकेट प्राप्त किए।
बांग्लादेश पहली पारी में 26 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद लिटन दास ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था और मेहदी हसन मिराज ने भी 78 रन बनाए थे, जिसके दम पर बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश ने 274 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी आज मना रहे अपना 34वां जन्मदिन, देखें रिकॉर्डस
ऐसे घटित हुआ दूसरा टेस्ट मैच
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 274 रन बनाए थे। 272 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 172 रनों पर रोक दिया।
इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम को पहली पारी के आधार पर 12 रनों की बढ़त मिली। फिर बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने थे, जिसे बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश ने रचा इतिहास
बांग्लादेश टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। दोनों टेस्ट मैच जीतकर बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है।