भारत में फार्मूला1 के बाद पहली बार दुनिया की सबसे मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी की शुरूआत होने जा रही है। रेसिंग चैंपियनशिप यानी Grand Prix of India की शुरूआत 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी। जो कि 24 सितंबर तक चलेगा। लेकिन भारत में बाइक रेसिंग चैंपियनशिप की शुरूआत से पहले समस्याओं का दौर शुरू हो गया है। इस रेस में हिस्सा लेने वाले कई राइडर्स को Visa संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को कुछ राइडर्स को मिलने वाले वीज़ा संबंधी मुद्दे सामने आने के बाद MotoGP Bharat के आगाज के पहले ही बाधाओं का दौर शुरू हो गया। इस मामले में MotoGP से जुड़े एक व्यक्ति से मिली जानकारी के अनुसार, 6 बार के प्रीमियर क्लास विश्व चैंपियन और रेप्सोल होंडा टीम के मशहूर रेसर मार्क मार्केज़ सहित कई राइडर्स और पैडॉक कर्मी भारत के लिए उड़ान भरने वाले थें, लेकिन आवश्यक वीज़ा नहीं मिलने के कारण वे अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ सके।
स्पेनिश मोटरसाइकिल रेसर मार्क मार्केज़ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, “भारत के लिए वीज़ा की कमी के कारण उड़ान में देरी हुई, इसलिए हम थोड़ी देर में पैडल मारने जा रहे हैं.” यहां पर पैडल मारने से उनका मतलब उड़ान भरने से है. वीजा आने के बाद स्पैनियार्ड अब भारत के लिए उड़ान भर सकेगा। हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया।
मोटोजीपी भारत का पहला प्रैक्टिस सेशन शुक्रवार के लिए निर्धारित है, जबकि दूसरा अभ्यास और दो क्वॉलिफाइंगे रेस के साथ-साथ स्प्रिंट रेस शनिवार होंगी। ऐसे में रेस में हिस्सा लेने वाले राइडर्स उनकी टीम का समय न पहुंच पाना इस आयोजन के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। बता दें कि, फाइनल रेस रविवार यानी कि 24 सितंबर को होने वाली है। खबरो की माने तो वीज़ा संबंधी समस्याओं के कारण कई राइडर्स अभी तक भारत नहीं पहुँच पाए हैं। हालांकि ये भी बताया गया है कि, इससे MotoGP कार्यक्रम के शिड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और रेस अपने समय पर ही होगी।