आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. IPL का ये 16वां सीजन होगा. IPL का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. आईपीएल का पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. आईपीएल के इस सीजन में लीग राउंड में 70 मैच खेले जायेंगे. ये लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा और कुल 70 मैच होंगे इन 52 दिनों में. इस बार 18 डबल हेडर मुकाबले भी होंगे यानी इस दिन दर्शकों को एक नहीं बल्कि दो दो आईपीएल के मैचों का मजा मिलेगा. हर टीम को 14 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें से 7 मुकाबले अपने घर में खेलने को मिलेंगे वहीं 7 मुकाबले अपने घरेलू मैदान से बाहर खेलने पड़ेंगे.लीग राउंड का आखिरी मैच 21 मई को खेला जायेगा. वहीं आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में ही खेला जायेगा.
पिछले बार के आईपीएल के सीजन में गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल का टाइटल जीता था. इस बार आईपीएल में दो ग्रुप बनाए गए है. ग्रुप ए में लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स वहीं दूसरे ग्रुप में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद होंगी. इस बार के आईपीएल के सीजन में कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स जैसे कई खिलाड़ी है. वहीं मुकेश चौधरी, मोहसिन खान, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों का इस आईपीएल में खेल पाना संदिग्ध माना जा रहा है. आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी. पहले सीजन के आईपीएल का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीता था. आईपीएल में पूरे विश्वभर के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं. आईपीएल से खिलाड़ियों को फाइनेंसियली बड़ा फायदा होता है. वहीं इंडिया के नये खिलाड़ियों के लिए आईपीएल एक बड़ा मंच है जहां इन खिलाड़ियों के फाइनेंसियली फायदा तो मिलता ही है अपना टैलेंट दिखाने का बड़ा मौका भी मिलता है.