BJP President J.P. Nadda: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुई बदसलूकी AAP नेताओं के द्वारा भाजपा की साजिश बताई जा रही है। इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President J.P. Nadda) ने आप के लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। नड्डा ने कहा है अगर स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी भाजपा की साजिश है तो सीएम केजरीवाल चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।
‘माइक इधर से उधर क्यों खिसका रहे थे केजरीवाल’
CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को फंसाने के लिए भाजपा ने स्वाति मालीवाल को भेजा’ इस आरोप पर जेपी नड्डा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है। इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि महिला सम्मान के बारे में उनके घर में घटना घटी है, उसके बावजूद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं, वे चुप हैं, अगर ये साजिश बीजेपी ने रची है तो आप माइक इधर से उधर क्यों खिसका रहे थे। नड्डा ने कहा कि महिलाओं के अपमान के बाद केजरीवाल चुप क्यों हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है?
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आम आदमी पार्टी की संस्कृति बताती है कि महिलाओं को घर बुलाकर पीटा जाता है। राज्य के मुख्य सचिव को पीटना आप की घटिया सोच को दर्शता है। हमने कभी स्वाति मालीवाल से बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की। हम ऐसे काम नहीं करते। हम बहुत सीधे लोग हैं। अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे?।
स्वाति मालीवाल पर चुप्पी साधे हैं केजरीवाल
बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव और सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की, लेकिन जब दिल्ली सीएम केजरीवाल से स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामले पर सवाल पूछ गया, तो वो किनारा करते हुए नजर आएं। हालांकि, इस दौरान अखिलेश यादव ने बात को दूसरी तरफ मोड़ दिया। स्वाति मालीवाल से जुड़े सवाल बार-बार पूछे जाने पर अखिलेश ने बोलना शुरू किया और उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा और भी जरूरी चीजें हैं। इसके बाद केजरीवाल के कहने पर माइक संजय सिंह की तरफ खिसका दिया, जिसके बाद से सीएम केजरीवाल सवालों के घेरे में आ गए हैं।
बता दें, स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम के आवास पर गई थीं। उसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि वहां अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी कि बल्कि मारपीट भी की थी। दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी। बाद में बिभव कुमार के खिलाफ गैरजमानती धारा समेत आईपीसी के अन्य सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बिभव कुमार को मुख्यमंत्री के आवास से हिरासत में लिया।