Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान आज खत्म हो चुका है। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही लोगों को नजरें अब चुनाव के परिणाम पर होंगी। 543 में से 542 सीटों के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। 542 सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 में गुजरात की सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 का मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। एक्जिट पोल का चुनाव का वास्तविक रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को घोषित करेगा।
लोकसभा चुनाव 2024
कुल मतदाता: 96,88,21,926
पुरूष मतदाता: 49,72,31,994
महिला मतदाता: 47,15,41,888
थर्ड जेंडर मतदाता: 48,044
4 जून को आएंगे नतीजे
वैसे तो लोकसभा चुनाव का नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन News18 हिन्दी के साथ-साथ सी वोटर एग्जिट पोल, माई एक्सिस और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल से काफी हद तक अंदाजा लग जाएगा कि बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी सरकार बन रही है। News18 इंडिया भी लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल लेकर आ रहा है।
News18 के Exit Poll के अनुसार इनकी बन रही सरकार
News 18 Mega Exit Poll के अनुसार अभी तक के आंकड़ों में एनडीए को 355-370, जबकि कांग्रेस ब्लॉक को 125-140 सीटें व अन्य पार्टियों को 42-52 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। कुल मिलाकर इस सर्वे के अनुसार इस बार फिर से केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है।
प्रशांत किशोर ने भाजपा को दिया था बहुमत
एग्जिट पोल के पहले ही जन सुराज पार्टी के मुखिया व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर अपनी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में 400 पार का नारा दिया है लेकिन वह 400 के आंकड़ों को नहीं छू पाएगी। इस बार के चुनाव में भी भाजपा को लगभग 300 सीटें मिलेंगी। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भाजपा की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है। प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा फिर से वापसी करेगी। आपको बता दें कि भाजपा को लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटें मिली थीं।
क्या फर्क है ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में? वोटिंग के बाद होती है जारी