Somnath Bharati: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को संपन्न हो गई। ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं, जिसे देखकर लगता है कि एक बार फिर सत्ता एनडीए के हाथ लगने वाली है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी बीजेपी को लोकसभा की सारी सीटें जीत सकती है।
AAP नेता सोमनाथ भारती का अनोखा दावा
एक तरफ जहां एग्जिट पोल के आकड़े कुछ और कह रहे हैं, तो वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट के प्रत्याशी सोमनाथ भारती (Somnath Bharati) ने अनोखा दावा किया है। आप उम्मीदवार का कहना है कि अगर एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे। इतना ही उन्होंने ये भी कहा है कि 4 जून को एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे।
मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा- सोमनाथ भारती
सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा अगर मिस्टर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। मेरे शब्दों को लिख कर रख लो!”
‘ईडी गठबंधन ही जीतेगी सभी 7 सीटें’
आप नेता ने आगे कहा कि राजधानी में ईडी गठबंधन ही सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करेंगी। भारती ने कहा, “मोदी जी का डर एग्जिट पोलों को उन्हें हारते हुए दिखाने की अनुमति नहीं देता। इसलिए हम सभी को चार जून को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा करनी होगी। जनता ने बीजेपी के खिलाफ भारी वोट किया है।”
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Exit Poll 2024: क्या BJP को मिलेगी क्लीन स्वीप?
सोमनाथ भारती और बांसुरी स्वराज में काटें की टक्कर
बता दें कि सोमनाथ भारती नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से उनकी टक्कर BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज से है। मालूम हो कि बांसुरी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं। इस बार ‘आप’ ने दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ा है। वहीं, कांग्रेस ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।