RakeshDaulatabad Passes Away: हरियाणा के 10 संसदीय सीटों पर 6वें चरण का मतदान जारी है। इस बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया है। 25 मई की सुबह 10:30 बजे उन्हे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों का लाख कोशिश के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सकता।
साल 2019 में लड़ा था निर्दलीय चुनाव
साल 2019 में उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन दिया था। दौलताबाद ने बीजेपी मनीष यादव को हराया था। उनकी छवि एक समाजसेवी के रुप में थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जताया दुख
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने राकेश दौलताबाद के (RakeshDaulatabad Passes Away) निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। उनके अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है।” ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।परिवारजनों और समर्थकों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति
राज बब्बर ने दी श्रद्धांजलि
गुरुग्राम संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी राकेश दौलताबाद के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा,’स्तब्ध हूं और बेहद दुःखी उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा मेरी आंखों के आगे से नहीं हट रहा। गुड़गांव के बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद के निधन की खबर ने झकझोर दिया है। परिवार को कैसे हौसला दूं। ये सब अचानक कैसे हो गया।मैं प्रार्थना कर रहा हूं। ईश्वर परिजनों को संबल दें।’
यह भी पढे़ं- आज नई दिल्ली वासी करेंगे इन दो वकीलों के भविष्य का फैसला
कोविड में हुई थी छोटे भाई की मौत
राकेश दौलताबाद के निधन की खबर मिलते ही जेजेपी लोकसभा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया और भाजपा नेता मुकेश पहलवान अस्पताल पहुंचे। बता दें कि दिवंगत विधायक के दो बच्चे हैं। दो साल पहले कोविड महामारी के दौरान उनके छोटे बेटे की मौत हो गई थी।