IPL 2024 LSG vs GT: आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत लिया है। इस टीम ने अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल की। लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में टाइटंस यश ठाकुर के पांच विकेटों की चोट से 130 पर ही धड़ाम हो गए। ये लखनऊ की टीम के लिए पांच मैचों में तीसरी जीत थी।
वहीं, इस हार के बाद गुजरात की स्थिति थोड़ी डांवाडोल हो गई है क्योंकि इस टीम के पास अब पांच मैचों में तीन हार आ चुकी हैं। जीटी वो टीम है जिसने पहले सीजन में सबको चौंकाते हुए खिताब जीता और दूसरे सीजन में फाइनल में मिली हार से पहले तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दोनों ही सीजन में उनके पास हार्दिक पांड्या थे। तीसरा सीजन गुजरात और हार्दिक पांड्या दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण गुजर रहा है।
धीमी पिच ने बल्लेबाजों को सताया
मैच की बात करें तो टॉस का सिक्का केएल राहुल के पक्ष में जाकर गिरा। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इस पारी में कप्तान राहुल ने 31 गेंदों पर धीमे 33 रन बनाए थे। लेकिन मैच के रिजल्ट को देखते हुए ये पारी ठोस रही।
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। ये बताता है कि पिच पर रन करने इतने आसान नहीं थे। ऐसे में अंत में निकोलस पूरन (22 गेंदों पर 32) और आयुष बडोनी (11 गेंदों पर 20 रन) की तारीफ होनी चाहिए जिन्होंने रन गति को बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया।
रवि बिश्नोई का शानदार कैच चर्चा में
जवाब में गुजरात की पारी बुरी नहीं थी लेकिन कप्तान शुभमन गिल (19) और साई सुदर्शन (31) जैसे स्टार बल्लेबाजों ने जमने के बाद स्कोर को आगे कन्वर्ट नहीं किया। मिडिल ऑर्डर में केन विलियमसन की एक और असफलता ने भी काम मुश्किल किया। इस दौरान रवि बिश्नोई का अपनी गेंद पर लिया कैच काफी वायरल हो रहा है।
डेब्यूटेंट शरत दो रन बनाकर आउट हो गए। विजय शंकर और दर्शन नालकंडे ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन आउट हो गए। अब तक गुजरात के पास ना तो अच्छी रन गति थी और ना ही ज्यादा विकेट हाथ में थे।
तेवतिया के तेवर भी अततः फेल
फैंस के लिए हालांकि अच्छी बात थी कि वंडर बॉय राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद रहे। एक छोर पर राशिद खान और उमेश यादव के विकेट तुरंत ढह गए तो दूसरे छोर पर तेवतिया ने जीवटता दिखाई। हालांकि तेवतिया के तेवर भी पिच पर मात खा गए। उनकी 25 गेंदों पर 30 रनों की पारी का अंत यश ठाकुर ने किया।
यश ठाकुर के पांच विकेट
यश ठाकुर लखनऊ फ्रेंचाइजी के सितारे रहे जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने 3.5 ओवरों में 30 रन देकर पांच विकेट निकाले। क्रुणाल पांड्या ने भी चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। ये बेहतरीन बॉलिंग का मुजायरा था।