IPL 2024 KKR vs RCB: आईपीएल के 17वें सीजन में ओपनिंग बल्लेबाजों द्वारा अविश्वसनीय तरीके से तूफानी बैटिंग करना जारी है। सीजन के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला हो रहा है जहां केकेआर के ओपनर फिलिप सॉल्ट ने मात्र 14 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली।
हालांकि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज ऐसे तेवर नहीं दिखा सका लेकिन सॉल्ट के पारी के दिए मोमेंटम का कमाल था कि केकेआर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा कर दिया है।
सॉल्ट ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की पारी खेलते हुए 50 रनों का योगदान दिया। इस मैच में सीजन के स्टार सुनील नरेन और अंगक्रिश रघुवंशी का बल्ला बहुत ज्यादा नहीं चला।
ओपनर नरेन ने 15 गेंदों पर 10 रनों की भूलने लायक पारी खेली तो अंगक्रिश ने 4 गेंदों पर 3 ही रनों का योगदान दिया। इन दोनों के विकेट यश दयाल ने लिए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 8 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली। दोनों अय्यर को कैमरन ग्रीन ने चलता किया।
फिनिशर की भूमिका में खुद को मांज चुके रिंकु सिंह ने भी 16 गेंदों पर 24 रनों का बढ़िया योगदान दिया। केकेआर के लिए अच्छी बात फिनिशिंग रही क्योंकि आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह ने अच्छे कैमियो को अंजाम दिया। खासकर रमनदीप ने तेजी से रन बनाकर अंतिम गेंदों पर रन रेट की गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। रसेल 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे तो रमनदीप ने केवल 9 गेंदों पर 2 चौके व 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 24 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी की बात करें तो यश दयाल दो अहम विकेट लेने के बाद अंतिम ओवर में जमकर पिटे। उन्होंने 4 ओवर में 56 रन लुटा दिए। सिराज ने भी चार ओवर में 40 रन खर्च किए। लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में 33 रनों का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन इस मामले में काफी बैलेंस बॉलर साबित हुए जिन्होंने चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए।