Bigg Boss OTT 3 Eviction: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। शुक्रवार 21 जून को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस बार BB House में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली। पहले दिन से शो में ढेर सारे लड़ाई झगड़े देखे जा रहे हैं। इस बीच नॉमिनेशन का टास्क भी हुआ, लेकिन इस टास्क को बिग बॉस ने ही पलट दिया।
मजह 4 दिनों में ही किस पर लटकी एविक्शन की तलवार?
शो में बिग बॉस की एक चाल में नीरज गोयत और शिवानी कुमारी नॉमिनेशन में फंस गए और पहले ही हफ्ते इन दोनों में से एक कंटेस्टेंट मिड वीक इविक्शन में बाहर हो गया। जी हां, बिग बॉस के इतिहास में पहली बार शो के पहले हफ्ते में मिड वीक इविक्शन हुआ और एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 से किस कंटेस्टेंट का पत्ता कटा है।
#NeerajGoyat became first contestant of #BiggBossOTT3 to be eliminated from the house.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 25, 2024
Your reaction? pic.twitter.com/YxEhrvxGOi
बता दें कि सना खान ने शिवानी कुमारी और नीरज गोयत को नॉमिनेशन में डाल दिया, जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी पर एविक्शन की तलवार लटक रही थी और अब बिग बॉस के एक फैन पेज ने इविक्शन पर बड़ा अपडेट दिया है। बिग बॉस को फॉलो करने वाले द खबरी ने बताया है कि शो से महज चंद दिनों में नीरज गोयत का पत्ता साफ हो गया है।
बिग बॉस ओटीटी 3 से नीरज गोयत का पत्ता साफ
जी हां, द खबरी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि नीरज गोयत का इविक्शन (Bigg Boss OTT 3 Eviction) हो गया है और ये सब घरवालों के वोट्स के आधार पर हुआ है। घरवालों ने शिवानी कुमारी को सेफ किया है और नीरज गोयत को बाहर करने का फैसला किया है। बिग बॉस ने दोनों कंटेस्टेंट्स की वोटिंग लाइन्स खोली थी, लेकिन इसके बावजूद घरवालों के वोट्स के आधार पर इविक्शन किया गया है।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में इस बीवी के साथ हमबिस्तर होंगे अरमान मलिक, बोले- वो ज्यादा रोमांटिक…