Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार की रात नियंत्रण रेखा (LOC) पर कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने आतंकियों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। साथ ही, 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। सेना ने इसकी जानकारी सोमवार की सुबह दी है।
इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि नौशेरा के लाम सेक्टर में जवानों को रविवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक ग्रुप की सूचना मिली। इसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो गई।
खुफिया एजेंसियों और पुलिस ने दी थी घुसपैठ की जानकारी
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि इस संभावित घुसपैठ (Jammu Kashmir Terrorist Encounter) की कोशिश के बारे में जानकारी उन्हें खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली थी। मिली जानकारी के आधार पर 8 और 9 सितंबर की दरमियानी रात को लाम में घुसपैठ विरोधी अभियान की शुरुआत की गई।
भारी मात्रा में बरामद किए गए हथियार
व्हाइट नाइट कोर ने आगे बताया कि राजौरी जिले में हुई घुसपैठ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना ने आतंकियों से 2 AK-47 और एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।’
यह भी पढ़ें- बॉस के तानों से परेशान कर्मचारी ने दी जान, 19 साल से शोरूम में कर रहा
सरकार और प्रशासन की बढ़ी चिंता
जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस घटना ने सरकार और प्रशासन की चिंता को बढ़ा दी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2014 के बाद इस साल 2024 में पहला विधानसभा चुनाव होने वाला है।
यह भी पढ़ें- सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार