US President Election 2024: जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव में पीछे हटने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। अचानक लिए गए उनके इस फैसले की काफी तारीफ हो रही हैं। अमेरिकी संसद में मौजूद पांच भारतीय मूल के अमेरिकी सांसदों ने भी जो बाइडन के निर्णय की तारीफ की हैं, लेकिन इनमें से तीन ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाए जाने का समर्थन किया है। बता दें कि कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति हैं।
अमेरिकी संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े पांच भारतीय सांसदों के नाम राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और एमी बेरा है। इन पांच सांसदों में से अभी केवल रो खन्ना, श्री थानेदार और प्रमिला जयपाल ने ही कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद देने के लिए अपना समर्थन दिया है। प्रमिला जयपाल ने सबसे पहले कमला हैरिस को समर्थन देने की बात कही थी। बता दें, प्रमिला जयपाल चार बार की सांसद हैं और अमेरिका के निचले सदन के लिए निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली महिला भी हैं।
US President Election 2024: जो बाइडेन अब नहीं लड़ेगे राष्ट्रपति चुनाव, चिठ्ठी
प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और श्री थानेदार ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया हैं। साथ ही तीनों सांसदों ने जो बाइडन की भी तारीफ की। अन्य सांसदों ने भी अभी खुलकर कमला हैरिस को समर्थन नहीं दिया है।
US President Election 2024: डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन पर टिकी सबकी नजरें
जो बाइडन के राष्ट्रपति पद से पीछे हटने के बाद सभी की नजरें अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन पर हैं। अब कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की माने तो कन्वेंशन से पहले वर्चुअली भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन सकती है। आपको बता दें कि यदि कोई अन्य नेता राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करता है, तो उसे कन्वेंशन में 600 पार्टी सदस्यों का समर्थन हासिल करना होगा।