UK Riots: ब्रिटेन के लीड्स शहर में बीती रात दंगा भड़क गया। शहर के नागरिकों ने सड़कों पर निकल कर जमकर तोड़-फोड़ और आगजनी की। बड़ी तादाद में लोग शहर के बीचोबीच जम हुए और उत्पात मचाया। दंगाइयों ने इस दौरान पुलिस की गाड़ियों पर भी हमला किया। इतना ही नहीं एक बस में भी आग लगा दी। कई कारों के शीशे तोड़ दिए गए और उनको सड़क पर उल्टा पलट दिया गया। यूके दंगा के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
यूके में हुए इन दंगों की वजह स्थानीय चाइल्ड केयर की तरफ से बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर चाइल्ड केयर होम में रखना बताया जा रहा है, जिसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए।
यहा देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस पूरे घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीड़ पुलिस की कार पर हमले कर रही है। साथ ही भीड़ पुलिस के वैन को पलटते भी दिखाई दे रही है और गाड़ी के शीशे और खिड़कियां भी तोड़े जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग बस को आग के हवाले करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
BREAKING: ROMANIAN COMMUNITY VS THE POLICE MAJOR RIOTS IN HAREHILLS, LEEDS
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) July 18, 2024
Social services removed 5 children from parents after a 7 month old baby was taken to hospital with a head injury.
They attacked the Police and are setting things on fire.#Harehills, #Leeds #UK #Riots pic.twitter.com/pYp12oMdWL
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हाथों लगा बड़ा खजाना, जमीन के नीचे मिला कच्चे तेल का विशाल भंडार