PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पोलैंड पहुंचे हैं। 45 सालों बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का वहां जाना हुआ है। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने नवानगर के जाम साहब स्मारक और कोल्हापुर महाराज के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी और बाद में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
Paid homage at the Kolhapur Memorial in Warsaw. This Memorial is a tribute to the great Royal Family of Kolhapur. This Royal Family was at the forefront of giving shelter to Polish women and children displaced due to the horrors of World War II. Inspired by the ideals of… pic.twitter.com/Nhb9flvqmH
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
वहीं आज यानी गुरुवार को दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात करने वाले हैं। पीएम मोदी पोलैंड के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा ले सकते हैं।
आज पीएम मोदी राष्ट्रपति डूडा के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी बिजनेस लीडर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी मिलेंगे।
पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
पीएम मोदी का आज दोपहर करीब 1.30-1.45 बजे चांसलरी में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। फिर वो दोपहर 1.45-2.15 बजे पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वो दोपहर 2.15-2.55 बजे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।
बांग्लादेश में हिंसा के बीच पूर्व पीएम शेख हसीना पर हत्या का मामला दर्ज
बाद में दोपहर 3.05 -3.00 बजे वे प्रेस वार्ता कर सकते हैं। इसके बाद वे दोपहर 3.00-4.50 बजे पोलैंड के प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए लंच में शामिल होंगे। फिर पीएम मोदी शाम 5.30-6.30 बजे पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी 7.20-7.50 बजे बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे। फिर 8.00-8.40 बजे पोलैंड के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात करेंगे।
पोलैंड से सीधे यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी
पोलैंड का दो दिवसीय दौरा (PM Modi Poland Visit) खत्म करने के बाद पीएम मोदी सीधे यूक्रेन जाएंगे। पीएम मोदी विशेष ट्रेन रेल फोर्स वन (Rail Force One) के जरिए पोलैंड से कीव के लिए रवाना होंगे।
बांग्लादेश की नई सरकार ने हिंदुओं से क्यों मांगी माफी? कहीं यह वजह तो नहीं
बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने इससे पहले रूस जाकर राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी।