PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस की दो दिवसीय दौरा खत्म करने के बाद सीधे यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं। ऑस्ट्रिया पहुंचते ही उनका रेड कारपेट के साथ भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी को लेने के लिए ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे।
पीएम मोदी के स्वागत के कुछ समय बाद ही अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत है। हमारे राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है। हमारे देशों के बीच साझेदारी वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता पर आधारित है।’
राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत
एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी सीधे ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों ने उनका अभिवादन किया। साथ ही ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में वंदे मातरम भी गाया।
यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे भारतीयों को डिस्चार्ज करेगा रूस, पुतिन का बड़ा फैसला
PM Modi gets a grand welcome in Vienna with Vande Mataram on an orchestra. pic.twitter.com/dR47LgYcT4
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 9, 2024
पोस्ट की मोदी के संग सेल्फी
ऑस्ट्रिया चांसलर कार्ल नेहमर ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वियना में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!’ (PM Modi Austria Visit)
Welcome to Vienna, PM @narendramodi ! It is a pleasure and honour to welcome you to Austria. Austria and India are friends and partners. I look forward to our political and economic discussions during your visit! 🇦🇹 🇮🇳 pic.twitter.com/e2YJZR1PRs
— Karl Nehammer (@karlnehammer) July 9, 2024
पीएम मोदी ने किया रिट्वीट
चांसलर कार्ल नेहमर के इस पोस्ट को पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए कहा, ‘चांसलर कार्ल नेहमर, वियना में आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी। आपके गर्मजोशी के साथ स्वागत के लिए धन्यवाद। मैं हमारी चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं। हमारे देश वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’
Thank you, Chancellor @karlnehammer, for the warm welcome. I look forward to our discussions tomorrow as well. Our nations will continue working together to further global good. 🇮🇳 🇦🇹 pic.twitter.com/QHDvxPt5pv
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
पीएम मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च सम्मान, 2019 में किया था एलान