Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं। हसीना PM मोदी के निमंत्रण भारत आई हैं। आज यानी 22 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकाता हसीन होगी। दोनों के बीच रेल, एनर्जी और कनेक्टिविटी समते कई अन्य अहम मुद्दों पर बात होगी।
इन अहम मुद्दों पर होगी बात
पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच होने वाली इस बैठक में तीस्ता जल बंटवारे के मास्टर प्लान पर बात हो सकती है। हसीना आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। उनके वर्तमान दौरे को ढाका-दिल्ली और बीजिंग के बीच संतुलन बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि उन्होंने बीते दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगी बांग्लादेश की PM शेख हसीना, होगी ये अहम चर्चा
पीएम मोदा और शेख हसीना के बीच सीमा पार संपर्क बढ़ाने पर जोर, म्यांमार में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा, आर्थिक व व्यापारिक मुद्दे पर बातचीत, कारोबार पर सहमति बनाने की कोशिश और कनेक्टिविटी बढ़ाने जैसे मामलों पर भी चर्चा होगी। बता दें कि मोदी ने बांग्लादेश के रिश्तों को हमेशा से महत्व दिया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पीएम मोदी के रिश्ते काफी मधुर रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में हुई थीं शामिल (Sheikh Hasina)
बता दें कि इससे पहले शेख हसीना हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थीं। राजधानी दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ था। उनके अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह का हिस्सा थे।