Tomato Prices: टमाटर की कीमत दिनों दिन आसमान छू रही है। हर दिन टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आलम यह है कि फुटकर मंडी में यह 80 से 100 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की जुलाई रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने में टमाटर की कीमत दोगुनी हो गई है। थोक कारोबारियों के मुताबिक जुलाई के आखिरी हफ्ते से टमाटर के भाव कम होने शुरू हो जाएंगे, क्योंकि तबतक बंगलुरु से सप्लाई आने लगेगी।
यहां होती है टमाटर की खेती (Tomato Prices)
वहीं, अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो मिर्जापुर के राजगढ़ में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती होती है। यहां टमाटर कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी के साथ-साथ बंगलुरु और नेपाल तक भेजे जाते हैं। लखनऊ के आसपास बाराबंकी, अयोध्या, उन्नाव में भी टमाटर की खेती की जाती है।
यह भी पढ़ें- अनोखा प्यार! समधी पर आया समधन का दिल, बच्चों की शादी से पहले दोनों फरार
50 रुपये किलो हुआ टमाटर
रिपोर्ट के मुताबिक, जून माह की आठ तारीख को 34 रुपये किलो से बढ़कर 8 जुलाई को टमाटर 62 रुपये किलो हो गया। केवल जुलाई में ही टमाटर 79 फीसदी महंगा हुआ है। इस दौरान थोक भाव 26 रुपये से बढ़कर 50 रुपये किलो हो गए। टमाटर के मुख्य उत्पादक राज्य बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, ओडीशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश हैं।
यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, टेंशन में INDIA गुट