Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। इस दौरान मध्य प्रदेश की 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद पर मतदाता वोटिंग कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश में मतदान केंद्रों से खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही है। इन्हीं कुछ तस्वीरों को मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफआर्म ‘एक्स’ पर अपने एकाउंस से शेयर किया है।
होशंगाबाद लोकसभा के अंतर्गत नरसिंहपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 185 नेहरू हायर सेकंडरी विद्यालय में साक्षी साहू ने विदाई से पहले अपना कर्तव्य निभाया और मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया।
होशंगाबाद लोकसभा के अंतर्गत तेंदूखेड़ा विधानसभा के शाहपुर की रोशनी लोधी का विवाह 26 अप्रैल को संपन्न होगा। उन्होंने संकल्प लिया है कि पहले वे मतदान करेंगी फिर शादी की रस्में निभाएगीं।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान कराने के लिए पठापुर मतदान केंद्र पहुंचे मतदान दल का बुंदेली परंपरा से ढोल- बाजों के साथ स्वागत किया गया।
वोटर राहगीरी कार्यक्रम में राह चलते लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो क्लिक कर 26 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प लिया।
छिंदवाड़ा जिले में भी मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना हुई। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।