Lok Sabha Election 2024: भाजपा नेता और यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी SDPI ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को अपना सपोर्ट दिया है। इसके बाद स्मृति ईरानी की यह प्रतिक्रिया आई है।
स्मृति ईरानी ने एमपी से भरी हुंकार
स्मृति ईरानी ने यह बात मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रेसिडेंट और खजुराहो से पार्टी के कैंडिडेट बीडी शर्मा के सपोर्ट में चुनावी रैली के दौरान कही। स्मृति ईरानी ने पन्ना में वायनाड से एमपी का इलेक्शन लड़ने जा रहे राहुल गांधी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अगर तुम देश को बदनाम करने की कोशिश करोगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा।
‘आतंकियों’ के साथ कांग्रेस का सपोर्ट
बता दे SDPI ने लोकसभा चुनाव में UDF को बगैर किसी शर्त के अपना सपोर्ट देने का वादा किया है। SDPI को आतंकी ऑर्गेनाइजेशन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का पॉलीटिकल आउटफिट माना जाता है। यूनियन होम मिनिस्ट्री ने सितंबर 2022 में पीएफआई और इसके सहयोगियों के बीच गठबंधन को गैरकानूनी करार दिया था।
तुमने अगर देश को कलंकित करने के लिए…
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी के सामने हमारी पार्टी के केरल प्रेसिडेंट भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस अब आतंकी समूहों से सपोर्ट मांग रही है। यह वह लोग हैं जिन्होंने आर्टिकल 370 ए का पार्लियामेंट में विरोध किया था। यह वह लोग हैं जिन्होंने बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान हमारे सैनिकों से सबूत दिखाने की बात की थी। आज यह लोग सत्ता के लिए देश को धमका रहे हैं।
ईरानी ने आगे कहा, मैं राहुल गांधी को कहना चाहती हूं, तुमने अगर देश को कलंकित करने के लिए धमकाया तो यह देश झेलता तो नहीं, लेकिन अगर छेड़ा जाता है तो यह देश छोड़ता भी नहीं।
हाथ को साफ किया गया, साइकिल पंचर कर दी
इस दौरान ईरानी ने अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र अमेठी के बारे में बात की और कहा कि एक समय यहां हाथ और साइकिल दोनों चलती थी। लेकिन इन दोनों को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, जहां हाथ के साथ साइकिल भी चलती थी, हाथ को साफ किया गया, साइकिल पंचर कर दी गई। यह वह जगह थी जहां भगवान राम का नाम लेना एक राजनीतिक श्राप माना जाता था।
वायनाड जाएंगी ईरानी
इसी दौरान ईरानी ने घोषणा की कि वह वायनाड में भी जाएंगी और वहां भाजपा के नेताओं का पूरा सपोर्ट करेंगी। वायनाड से एनडीए कैंडिडेट के सुरेंद्रन ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया है। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेठी से हराया था और अब वायनाड का स्थानीय बीजेपी नेतृत्व इस बात को लेकर काफी खुश है की स्मृति ईरानी की वायनाड यात्रा से एनडीए में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।