Indore Retired Soldier Dies: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के एक योग केंद्र में आजोजित देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे रिटायर्ड फौजी अचानक नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि ये परफॉर्मेंस का हिस्सा है, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंच पर परफॉर्म कर रहा रिटायर्ड फौजी योग से जुड़े एक प्रोग्राम में का हिस्सा था, जिनका नाम बलविंदर सिंह छाबड़ा बताया जा रहा है। घटना इंदौर की फूठी कोठी की है। परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने मां तुझे सलाम गीत गाया। गीत गाने के दौरान वह हाथ में तिरंगा झंडा लिए उसे झूमते हुए लहरा रहे थे। कुछ देर तक वह डांस करते रहे। अचानक परफॉर्म करते-करते ही धीरे-धीरे वह अचेत हो गए और उनके हाथ से झंडा छूट गया। वह मंच पर ही गिर गए और लोग परफॉर्मेंस समझकर तालियां बजाते रहे। मंच पर तिरंगा गिरा तो उसे एक अन्य व्यक्ति ने उठा लिया और लहराने लगा।
यहां देखें वीडियो-
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बलविंदर सिंह छाबड़ा की मौत दिल का दौरा पड़ने की (Indore Retired Soldier Dies) वजह से हुई है, परफॉर्मेंस के दौरान जब छाबड़ा बहुत देर तक स्टेज से नहीं उठे तब लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्हें सीपीआर (CPR) दिया गया। मगर इसके बाद भी वो जब नहीं उठे तब उन्हें आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की पुलिस हिरासत, अश्लील वीडियो बनाने वाले फोन की SIT को तलाश