श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Paris Paralympics 2024: भारत ने रचा इतिहास, पदक तालिका में पाकिस्तान-स्विट्जरलैंड को छोड़ा पीछे

पैरालंपिक 2024 में भारत के खाते में कुल 29 मेडल आए, जिनमें 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं कि 29 मेडल जीतने के बाद भारत को पदक तालिका में कौन-सा रैंक मिला…
Paralympics Medal Tally 2024| श्रेष्ठ भारत

Paralympics Medal Tally 2024: भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में अपने सफर का 8 सितंबर को समापन किया। भारत की तरफ से आखिरी एथलिट पूजा ओझा रविवार को महिला कैना स्प्रिंट 200 मीटर फाइनल रेस के लिए क्वालीफाई करने के लिए खेल रहीं थीं, लेकिन असफल रहीं। इसी के साथ भारत का सफर पैरालंपिक 2024 में खत्म हो गया।

पैरालंपिक 2024 में भारत के खाते में कुल 29 मेडल आए, जिनमें 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं कि 29 मेडल जीतने के बाद भारत को पदक तालिका में कौन-सा रैंक मिला…

पदक तालिका में भारत किस स्थान पर रहा?

भारत ने पैरालंपिक 2024 में 29 मेडल के साथ पदक तालिका में 18वें नंबर पर अपना सफर समाप्त किया है। भारत ने मेडल टैली में साउथ कोरिया, स्विट्जरलैंड, अर्जेंटीना, बेल्जियम और पाकिस्तान जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल किया है।  पैरालंपिक गेम्स में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। भारत ने इससे पहले कभी इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

भारत ने तोड़े अपने पुराने सारे रिकॉर्ड

भारत ने पैरालंपिक में 29 मेडल जीतने के साथ-साथ अपने पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए हैं। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।  2020 में 19 मेडल के साथ भारत ने पदक तालिका में 24वां स्थान पाया था (Paralympics Medal Tally 2024)।  

मुशीर खान का कमाल, डेब्यू मैच में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा

Paris Paralympics 2024 में पदक जिताने वाले भारतीय एथलीट्स के नाम

  1. अवनि लेखरा- महिला 10 मीटर एयर राइफल SH1 (शूटिंग) में गोल्ड मेडल
  2. मोना अग्रवाल – महिला 10 मीटर एयर राइफल SH1  (शूटिंग) में  कांस्य पदक
  3. प्रीति पाल- महिला 100 मीटर रेस (T35) (एथलेटिक्स) में ब्रॉन्ज मेडल
  4. मनीष नरवाल- मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल
  5. रुबीना फ्रांसिस- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल
  6. प्रीति पाल-  महिला 200 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल
  7. निषाद कुमार- मेन्स हाई जंप (T47) में सिल्वर मेडल
  8. योगेश कथुनिया- मेन्स डिस्कस थ्रो (F56) में सिल्वर मेडल
  9. नितेश कुमार- बैडमिंटन मेंस सिंगल्स (SL3) में गोल्ड मेडल
  10. मनीषा रामदास- बैडमिंटन के महिला सिंगल्स (SU5) में  ब्रॉन्ज मेडल
  11. थुलासिमथी मुरुगेसन- बैडमिंटन के महिला सिंगल्स (SU5) में सिल्वर मेडल
  12. सुहास एल यथिराज- मेंस सिंगल्स (SL4) में सिल्वर मेडल
  13. शीतल देवी-राकेश कुमार- तीरंदाजी के मिक्स्ड कंपाउंड ओपन में ब्रॉन्ज मेडल
  14. सुमित अंतिल- मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) में गोल्ड मेडल
  15. दीप्ति जीवनजी- महिला 400m (T20) में ब्रॉन्ज मेडल
  16. नित्या श्री सिवन- बैडमिंटन के महिला सिंगल्स (SH6)में ब्रॉन्ज मेडल
  17. शरद कुमार- मेन्स हाई जंप (T63) में स‍िल्वर मेडल
  18. मरियप्पन थंगावेलु- मेंस हाई जंप (T63) में कांस्य पदक
  19. सुंदर सिंह गुर्जर- मेंस शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल
  20. अजीत सिंह- मेन्स जैवलिन थ्रो (F46) में स‍िल्वर मेडल
  21. हरविंदर सिंह- मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन में गोल्ड मेडल
  22. सचिन सरजेराव खिलारी- मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल
  23. प्रणव सूरमा- मेन्स क्लब थ्रो (F51) में सिल्वर मेडल
  24. धर्मबीर- मेंस क्लब थ्रो (F51) में सिल्वर मेडल
  25. प्रवीण कुमार- मेंस हाई जंप (T44) में गोल्ड मेडल
  26. कपिल परमार- मेन्स 60 किलो (J1) जूडो में ब्रॉन्ज मेडल
  27. सिमरन शर्मा- वूमेन्स 200 मीटर (T12) में ब्रॉन्ज मेडल
  28. होकाटो होटोजे सेमा-  मेन्स शॉट पुट (F57) में ब्रॉन्ज मेडल
  29. नवदीप सिंह-  मेन्स जैवलिन थ्रो (F41) में जीता गोल्ड मेडल

Paris Paralympic 2024: प्रवीण कुमार ने जीता गोल्ड, भारत को दिलाया 26वां पदक


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Aligarh Religious conversion Case
सलमान ने समीर बन हिंदु युवती से की शादी, धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव
Arvind Kejriwal meets lg vk saxena
दिल्ली के एलजी सक्सेना से कल मिलेंगे केजरीवाल, सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा
Jani Master
Stree 2 के कोरियोग्राफर पर मारपीट और यौन शोषण का लगा आरोप, FIR दर्ज
INDIAN hockey TEAM
दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला
Amroha News
अमरोहा में दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
Andhra Pradesh news
आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा में एक इमारत में हुआ धमाका, 14 लोग घायल