भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हार्दिक पांड्या के सौतेल भाई पर धोखाधड़ी का आरोप है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की थी, ये एक पौलीमर कंपनी थी। इस कंपनी को शुरू करने से पहले तय किया गया था कि पांड्या ब्रदर्श को 40-40 फीसदी और वैभव को 20 फीसदी का हिस्सा दिया जाएगा। लेकिन ये बातें सिर्फ कागज पर भी लिखी गई।
वैभव ने कॉन्ट्रेक्ट की बातों का पालन नहीं किया। बल्कि, कंपनी में हुए मुनाफे से उन्होंने एक नई कंपनी की शुरूआत कर ली। जो पैसे तीन पार्टनर्स में बंटना था वो अकेले वैभव ले उड़े। इस वजह से हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या को करीब 4.3 करोड़ का नुकसाल झेलना पड़ा।
इस मामले को लेकर पांड्या ब्रदर्श ने अपने सौतेले भाई वैभव के खिलाफ केस दर्ज कराया। शुरूआती जांच के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी वैभव को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर मुबंई पुलिस की ओर से बयान आया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, पांड्या ब्रदर्श की शिकायत के बाद EOW (CYBERABAD METROPOLITAN POLICE) ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है। अभी वैभव अरोरा को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।