Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में महाराष्ट्र की भी 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान कई दिग्गजों ने मतदान किया। इनमें अभिनेता अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और बिजनेसमैन अनिल अंबानी शामिल हैं।
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने स्याही का निशान दिखाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील की।
#WATCH | Actor Sanya Malhotra shows the indelible ink mark on her finger after casting her vote at a polling booth in Mumbai.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ajbM69mtqJ
— ANI (@ANI) May 20, 2024
वहीं, अभिनेत्री शोभा खोटे, जो अभिनेता वीजू खोटे की बहन हैं, ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैने अपना वोट सही जगह डाला है। मैंने घर-घर जाकर मतदान करने की अपील नहीं की। इसलिए मैं वोट डालने आई, ताकि लोग मुझसे प्रेरित हों, बाहर आएं और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
#WATCH | Mumbai: Veteran Actress Shubha Khote casts her vote at a polling station in Mumbai for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 20, 2024
She says, "I have voted for the right candidate. I did not opt for home-voting and voted here so that people get inspired and come out and vote…" pic.twitter.com/19RdkHg97X
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।
#WATCH | Bollywood Actress Janhvi Kapoor casts her vote at a polling station in Mumbai for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 20, 2024
"Please come out and vote, " she says pic.twitter.com/5Ki6JH30Et
अभिनेता राजकुमार राव ने वोट डालने के बाद कहा कि यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमें मतदान करना चाहिए। हमारे माध्यम से, अगर लोग प्रभावित हो सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सबसे बड़ी बात है, जो हम लोगों को जागरूक करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने मुझे राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में चुना और मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें। हम सभी चाहते हैं कि हमारा देश आगे बढ़े।
#WATCH | Mumbai: After casting his vote, Actor Rajkummar Rao says, "It is a big responsibility towards our country, we should vote. Through us, if people can get influenced then of course that's the biggest thing that we can do to make people aware of the importance of voting. So… https://t.co/Tqny3HoyUZ pic.twitter.com/hFtLu96I6Z
— ANI (@ANI) May 20, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण की शुरुआत होते ही अक्षय कुमार ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान वे अपनी उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाते हुए नजर आए। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया। आपको जो सही लगता है, उसके लिए वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि आज का मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।
Akshay Kumar casts early vote in Mumbai as fifth phase of Lok Sabha elections 2024 kicks off
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/MfIfFsxUn0#AkshayKumar #LokSabhaElections #Mumbai pic.twitter.com/bisRLzbaDM
मुंबई में अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई और लोगों से आगे बढ़कर ज्यादा से वोट करने की अपील की।
#WATCH | Maharashtra: Actor Farhan Akhtar and Director Zoya Akhtar show their inked fingers after casting their votes at a polling station in Mumbai.#LokSabhaElections pic.twitter.com/ESpxvZNuGN
— ANI (@ANI) May 20, 2024
अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव के लिए स्टेट आइकन समायरा ने कहा कि मैं बहुत ही महत्वपूर्ण समय में आप सभी के बीच आई हूं। यह मेरा निजी लक्ष्य है कि मेरे शहर चंडीगढ़ के लोग बड़ी संख्या में मतदान करें। चुनाव आयोग हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार है। मतदान की तारीख 1 जून है। मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें। यदि आप अपना मतदाता पहचान पत्र ले जाना भूल जाते हैं, तो आप कोई अन्य सरकार द्वारा अधिकृत पहचान पत्र ले जा सकते हैं।
समायरा ने कहा कि यदि आपको मतदान में सहायता की आवश्यकता है तो 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। चंडीगढ़ को मतदान में पहले नंबर पर लाएं। गर्मी के कारण मतदान का उत्साह कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मतदान केंद्र पर प्रतीक्षा अवधि की जांच कर सकते हैं और उसके अनुसार पहुंच सकते हैं ,ताकि आपको इंतजार न करना पड़े।
#WATCH | Chandigarh: Actress and State Icon for Lok Sabha Elections, Samaira Sandhu says, "I have come amidst all of you at a very crucial time… It is my personal aim that the people of my city Chandigarh vote in large numbers… The department is ready to assist you at all… pic.twitter.com/QmLJ941pD1
— ANI (@ANI) May 19, 2024
बता दें कि आज 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सेलेब्रेटीज के साथ नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।