Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई ने जांच शुरु कर दी है। जांच एजेंसी में सीबीआई ने नई एफआईआर दर्ज की है। इसके मद्देनजर सीबीआई की दिल्ली से एक टीम कोलकाता पहुंची है।
जूनियर डॉक्टर की हत्या से डॉक्टरों में आक्रोश है। लोग इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं। देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी।
सीबीआई ने दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम भेजी है। कोलकाता पहुंचने के बाद टीम सबसे पहले न्यू टाउन राजारहाट में बीएसएफ-दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों से मिलने पहुंची। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीते दिन मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।
CBI करेगी कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की जांच, HC का आदेश
इससे पहले सीबीआई ने हत्याकांड की जांच मंगलवार को अपने हाथ में ले ली थी। एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के कुछ ही घंटों के अंदर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी। कोर्ट ने राज्य पुलिस को मामले के दस्तावेज केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का निर्देश दिया गया था।
हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस को बुधवार सुबह 10 बजे तक केस डायरी सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इस रिपोर्ट्स के अनुसार, मौत से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात कही गई है। इसमें बताया गया है कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर की गई। हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार हुआ। वहीं, आरोपी ने दो बार उसका गला घोंटा और उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था। वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया गया था।
क्या है मामला?
कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल के सभागार में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार हुई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता के माता-पिता ने मामले की जांच अदालत की निगरानी में कराने की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
कोलकाता में डॉक्टर से रेप-मर्डर पर भड़का आक्रोश, देशभर में डॉक्टर आज करेंगे हड़ताल