Helicopter Crashes In Kedarnath: केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। एमआई 17 से छिटककर क्रिस्टल हेलिकॉप्टर नीचे जा गिरा। यह हादसा थारू कैंप के पास हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी, वो आज सुबह क्रैश हो गया। हेली को ठीक करने के उद्देश्य से इसे वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान एमआई 17 डिस बैलेंस होने लगा। इस पर खतरे को भांपते हुए पायलट ने हेली को घाटी में ही छोड़ दिया।
SDRF says, "Today, the SDRF rescue team received information through Police post Lincholi that a faulty helicopter of a private company, which was being towed by another helicopter from Shri Kedarnath helipad to Gochar helipad, fell into the river at Lincholi near Tharu Camp. The… https://t.co/KyXzecudMN pic.twitter.com/vPuXMh6vwI
— ANI (@ANI) August 31, 2024
थारू कैंप के पास हुआ हादसा
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा, ”शनिवार को एमआई-17 एयरक्रॉफ्ट की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर लाने की योजना थी। थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास छोड़ना पड़ा।”
ये भी पढ़ें- किसान महापंचायत में पहुंची विनेश फोगाट, कहा- राजनीति पर बात नहीं करूंगी
जिला पर्यटन अधिकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। बचाव टीम घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। उन्होंने लोगों से हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाने की अपील की है।
नदी में गिरा हेलिकॉप्टर
एसडीआरएफ का कहना है कि आज बचाव दल को लिनचोली पुलिस पोस्ट के जरिए सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलिकॉप्टर, जिसे दूसरे हेलिकॉप्टर द्वारा श्री केदारनाथ हेलीपैड से गौचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास नदी में गिर गया है। इस पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- हिमाचल ही नहीं, ये राज्य भी फंसे हैं कर्ज के दलदल में; तमिलनाडु टॉप पर
एसडीआरएफ ने बताया कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।