Eight Workers Fell Ill After Eating Mushrooms: उतराखंड के बीरोंखाल के फरसाड़ी में जंगली मशरूम खाने से उत्तरप्रदेश के आठ लोग बीमार पड़ गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का उपचार किया जा रहा है। बहरहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी लोग यूपी के लखीमपुर खीरी से हैं।
8 मजदूर हुए बीमार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के 12 मजदूर पिछले काफी समय से बीरोंखाल के अंतर्गत फरसाड़ी बाजार में रह रहे हैं। ये मजदूर लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे डेलीनेटर (सुरक्षा संकेतक) लगाने का काम कर रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह कुछ मजदूर पास ही के जंगल से मशरूम तोड़कर लाए थे। काम पर जाने से पहले आठों मजदूरों ने मशरूम की सब्जी और रोटी खाई। कुछ ही देर में मजदूरों को उल्टियां होने लगी फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनका इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
गोंडा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को रेलवे ने 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की
लखीमपुर खीरी के हैं मजदूर
बीमार मजदूरों में राज मिश्रा उम्र 26 साल, रंजीत उम्र 24 साल, अजय उम्र 23 साल, राजेश उम्र 26 साल, धुव्र कुमार उम्र 25 साल, रविन्द्र उम्र 24 साल और रंजीत उम्र 22 साल है। सभी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। सभी अब खतरे से बाहर हैं। प्रभारी चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र रावत ने सभी मजदूरों को भर्ती कर उपचार शुरू किया। कई घंटों के उपचार के बाद मजदूरों की हालत में कुछ सुधार हुआ। डॉ. शैलेंद्र रावत ने बताया कि समय रहते उपचार मिलने से मजदूरों की जान बच गई। अब सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं।