SCO Summit: भारत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने वाला है। इसके लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। भारत का कोई विदेश मंत्री तकरीबन 10 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाला है।
बतौर विदेश मंत्री एस जयशंकर पहली बार इस्लामाबाद का दौरा करेंगे। इस बात को लेकर लंबे समय से विचार-विमर्श किया जा रहा था कि भारत को पाकिस्तान में होने वाले SCO की बैठक में हिस्सा लेना चाहिए या नहीं।
इसकी पुष्टि करते हुए शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि SCO बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करने वाले हैं।
दो दिनों तक चलेगी बैठक
पाकिस्तान में होने वाली SCO की बैठक (SCO Summit) 15 से 16 अक्टूबर तक चलने वाली है। इस बैठक में भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान, कज़ाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश हिस्सा लेंगे।
भारत दौरे पर आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति, द्विपक्षीय संबंधों को देंगे
सुषमा स्वराज के बाद एस जयशंकर कर रहे पाकिस्तान का दौरा
एस जयशंकर से पहले भारत की ओर से बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था। सुषमा स्वराज के बाद अब एस जयशंकर भारत के पहले विदेश मंत्री होंगे जो 9 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करेंगे। सुषमा स्वराज ‘हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंची थी।