देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होली के मौके पर भारतीय जवानों के पास पहुंच गए हैं। इंडियन आर्मी का उत्साह बढ़ाने के लिए और त्योहार को उनके साथ सेलिब्रेट करने के लिए राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे। इस दौरान सिंह ने लेह मिलिट्री स्टेशन पर जवानों और अधिकारियों को त्यौहार की बधाई दी और उनके साथ होली मनाई।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh applies 'tika' on the foreheads of Armed Forces Personnel at Leh Military Station. He is celebrating #Holi with them here. pic.twitter.com/hxdoS81ObS
— ANI (@ANI) March 24, 2024
राजनाथ सिंह का प्रोग्राम सियाचिन में तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ होली को सेलिब्रेट करने का भी था लेकिन खराब मौसम के कारण वे नहीं नहीं जा पाए। ऐसे में राजनाथ ने लेह में होली को सेलिब्रेट किया और कहा की होली के मौके पर सेना के जवानों से मिलना, उनके साथ होली खेलने मेरे लिए सेलिब्रेट करने का क्षण है। मैं वैसे तो कई अवसरों पर अपनी सेवा के जवानों से मिलता रहता हूं लेकिन यह क्षण सबसे सुखद में से एक है।
#WATCH | Ladakh: After celebrating #Holi with armed forces at Leh Military Station, Defence Minister Rajnath Singh addresses Army personnel.
— ANI (@ANI) March 24, 2024
He says, "…The land of Ladakh is not common. It is the land of Siachen, Kargil, Bharat Mata… Ladakh represents the national… pic.twitter.com/QLQL1vtAct
रक्षा मंत्री ने इस दौरान लेह सैन्य स्टेशन पर मौजूद सशस्त्र बल कर्मियों को टीका भी लगाया। इस सेलिब्रेशन से पहले राजनाथ ने यहां पर हॉल आफ फेम पर पुष्प भी समर्पित किए थे।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh lays a wreath at 'Hall of Fame' in Leh, Ladakh. pic.twitter.com/0xLBVqaki2
— ANI (@ANI) March 24, 2024
इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। साथ ही वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं। राजनाथ जवानों के साथ गुलाल लगाकर होली को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान जवानों ने भी रक्षा मंत्री के माथे पर गुलाल से तिलक लगाया।
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh celebrates #Holi with Armed Forces Personnel, at Leh Military Station. pic.twitter.com/N0J2AwbvlP
— ANI (@ANI) March 24, 2024