Ahmadabad Vadodara Expressway Accident: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक भयंकर दुर्घटना में 10 लोगों की जान चली गई है। रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की संख्या कम से कम 10 है। एक्सप्रेसवे पर एक कार एक जगह खड़े हुए ट्रक से जा टकराई जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ।
ये कार मारुति सुजुकी की अर्टिगा थी। ये सभी मृतक कार में सवार थे। कार अहमदाबाद से वडोदरा जा रही थी। बताया गया कि हादसा इतना खतरनाक था कि 8 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो लोगों ने हॉस्पिटल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।
ये एक्सीडेंट नादियाद में हुआ जिसके चलते 93 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर जबरदस्त जाम लग गया। नादियाद के एमएलए पंकज देसाई ने कहा कि शायद तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रक एक्सप्रेसवे पर एक लेन में जाकर रुक गया। लेकिन तेज स्पीड से भागती कार के पास इतना समय नहीं था कि उसके ब्रेक लग पाते। इसके चलते कार सीधे जाकर ट्रक में घुस गई।
एक्सीडेंट होते ही दो एंबुलेंस और एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोल टीम तुरंत घटना की और दौड़ी और लोगों के शव को हॉस्पिटल ले जाया गया। 10 मृतकों के अलावा एक व्यक्ति की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नादियाद रूरल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर कीर्ति चौधरी ने बताया है कि कार अहमदाबाद से वडोदरा जा रही थी जहां वो एक्सप्रेस वे पर ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो लोग चोटिल हो गए, उनको पास के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया है (बाद में इन लोगों की भी मौत हो गई)