Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह का पता मुंबई पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों बाबा सिद्दीकी को मारा गया। इसी बीच पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बदायूं के शूटर योगेश को पकड़ा है।
अब योगेश ने इस मामले में कुछ ऐसा कह दिया है कि सनसनी फैल गई। अपने बयान में योगेश ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना कौन होगा, यह मुझे नहीं पता। मैं तो जेल जा रहा हूं। शूटर योगेश बाबा सिद्दीकी पर भी टिप्पणी करते नजर आया।
शूटर योगेश ने कही यह बड़ी बात
शूटर योगेश ने कहा कि पुलिस ने मुझे बदायूं से गिरफ्तार किया है। मैं आसिफ बाबा गैंग में हूं। उस गैंग को भी लॉरेंस बिश्नोई ही चलाते हैं। मेरे पैर में गोली लगी है। मैं गरीब हूं। मुझे सताया गया और मुझ पर केस दर्ज किए गए हैं। कुछ लोग सलमान केस में बीच में आ गए तो कुछ न कुछ तो होगा ही। बाबा सिद्दीकी कोई सही आदमी नहीं था। दाऊद इब्राहिम से भी उसके संबंध थे। उस पर मकोका के केस लगे थे। मकोका आम आदमी पर थोड़े ही लगता है।
बिहार: सीवान में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत, 3 गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का भी बयान ब्रांच ने दर्ज किया है। उनसे पूछा गया कि बाबा सिद्दीकी को किन लोगों से खतरा था। उन्हें किन लोगों से धमकी मिल रही थी?
क्या है मामला?
शूटर्स ने 12 अक्टूबर को बांद्रा में पटाखों के शोर के बीच बाबा सिद्दीकी पर हमला किया था। फायरिंग में बाबा सिद्दीकी बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने कुछ दूरी पर मौजूद दो शूटर्स को पकड़ा था। अभी तक इस मामले (Baba Siddiqui Murder Case) में पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, दी शुभकामनाएं