यूपी की कानून व्यवस्था के बारे में तो किसी से छिपा नहीं है. यूपी की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाती एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है. इस खबर को सुनकर अपराधी से ज्यादा खाकी से ही डर लगने लगेगा. ये डरावनी और कानून व्यवस्ता पर सवाल उठाने वाली खबर यूपी के संभल से सामने आ रही है. यूपी के संभल में बेटी के साथ छेड़खानी के बाद पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की. उल्टा पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही परेशान करना शुरू कर दिया. जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने के सामने ही जहर खा लिया और खुदकुशी कर ली. लड़की के पिता के खुदकुशी करने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन ये जो आत्महत्या हुई है इसके लिए जिम्मेदार पुलिस पर कब कार्यवाही होगी ? अगर पुलिस पहले से ही निष्पक्ष कार्यवाही कर देती तो यकीनन ये आत्महत्या नहीं होती.
पीड़ित परिवार ने बताया कि घर के बड़े सदस्यों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी और जबरदस्ती खींच कर ले जाने लगा. जिसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा लेकिन थाने में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई बल्कि आरोपी पक्ष पहले ही थाने पहुंच गया. संभल पुलिस भी आरोपी के पक्ष में ही दिखने लगी. पुलिस ने बड़ी मूर्खता और असंवेदनशीलता दिखाई और पीड़िता के भाई को ही हवालात में बंद कर दिया. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जगह पुलिस पीड़ित परिवार को ही परेशान करने लगी. संभल पुलिस ने पीड़ित परिवार को डराया और बेवजह थाने में ही काफी देर तक बैठाया भी. जिससे परेशान होकर पीड़िता के पिता ने थाने के सामने ही आत्महत्या कर ली. यूपी पुलिस का ये अमानवीय चेहरा पहले भी सामने आता रहा है लेकिन इस बार तो यूपी पुलिस ने हद ही कर दी. यूपी पुलिस पर समय समय पर कई तरह के आरोप लगते रहे है लेकिन यूपी पुलिस सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है.