Pushpak Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है। एक के बाद एक मौत होने के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर एक ट्रेन पहले से रुकी हुई थी। इस वजह से कुछ यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर पटरियों पर आ गए थे। उसी वक्त दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्सप्रेस पूरी रफ्तार के साथ आ रही थी। इसी दौरान कई यात्री दोनों ट्रेनों की चपेट में फंस गए और दर्दनाक हादसे में एक के बाद एक 11 लोगों की मौत हो गई।
इस बीच, रेलवे ने लखनऊ रेलवे जंक्शन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग 8957409292 नंबर पर कॉल कर अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
भुसावल रेल मंडल में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, भुसावल रेल मंडल में यह हादसा हुआ है। शुरू में ऐसी जानकारी सामने आ रही थी कि ट्रेन में आग लगने की वजह से लोग कूदने लगे थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ। इस अफवाह के चलते लोग ट्रेन से नीचे उतर गए। दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन रफ्तार में गुजर रही थी और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
कई यात्री हुए घायल
इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से पैसेंजर्स उतर कर ट्रैक पर थे, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने से मौके पर हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही रेल विभाग के आलाधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए।
8 एंबुलेंस मौके पर मौजूद
वहीं, मौके पर पुलिस और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। 8 एम्बुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं। जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का एलान
इस दर्दनाक हादसे पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे का भी एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”