श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

कानपुर IIT ने बनाया स्मार्ट ब्रा, झटपट देगी ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट

Breast Cancer: देश और दुनिया में कैंसर सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी है। हर साल इस बीमारी के चलते लोग अपनी जान गवा देते हैं। महिलाओं की बात की जाए तो इन दिनों महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों समेत कई दिग्गज इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं।
breast cancer

Breast Cancer: देश और दुनिया में कैंसर सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी है। हर साल इस बीमारी के चलते लोग अपनी जान गवा देते हैं। महिलाओं की बात की जाए तो इन दिनों महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों समेत कई दिग्गज इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि ब्रेस्ट कैंसर जब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच जाता है, तब लोगों को इसकी जानकारी लगती है, जिस कारण उनकी मौत तक हो जाती है। ऐसे में यूपी के आईआईटी कानपुर में एक स्मार्ट इनरवियर (ब्रा) तैयार किया जा रहा है, जिसे पहनने के 1 मिनट बाद ही बेस्ट कैंसर के लक्षणों का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

एक डिवाइस का किया गया निर्माण-  शोधकर्ता श्रेया

इस डिवाइस की शोधकर्ता श्रेया का कहना है कि अगर किसी के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर का मरीज है तो उसे अपना खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि ये बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। वहीं, अगर इस बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। श्रेया का कहना है कि इस बीमारी का पता लगाने के लिए एक डिवाइस का निर्माण किया गया है। इससे न सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर का पता लगेगा बल्कि ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज भी क्लियर हो जाएगी।

स्मार्ट इनरवियर सेंसर डिवाइस से युक्त- शोधकर्ता श्रेया

श्रेया ने बताया कि यह स्मार्ट इनरवियर सेंसर डिवाइस से युक्त है। इसकी कीमत बाजार में आने के बाद करीब 5 हजार रुपए की होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही इस साल के अंदर इनरवियर को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, ये डिवाइस मोबाइल से कनेक्टेड रहेगी और पहनने वाले से जुड़ा पूरा डाटा भी तैयार करती रहेगी। आईआईटी कानपुर के बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में इस खास ब्रा को तैयार किया गया है। अभी फिलहाल, इस डिवाइस का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।  


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Andhra Pradesh Bus Accident
MP के धार जिले में हुए सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत, 4 घायल
Holika Dahan 2025
होलिका दहन 2025: जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Gold Rate Today
सोने और चांदी की कीमतों में आया उतार, जानें आज के ताजा भाव
Aaj Ka Rashifal (3)
मेष और कन्या के लिए रहेगा खास दिन, जानें कैसा रहेगा आपका राशिफल
Delhi Weather Today (1)
दिल्ली में बदलेगा मौसम, बृहस्पतिवार से बारिश की संभावना!
Shubman Gill ICC Player of Month
शुभमन गिल ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ा