श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Belly Fat घटाने के लिए अपनाए ये आसान तरीके, घर पर ही मिलेगा चर्बी से छुटकारा

पेट की यह बढ़ी चर्बी आपका पूरा लुक खराब कर देती है। लोगों को लगता है कि ये चर्बी अचानक से बढ़ गई है, लेकिन ये चर्बी कभी अचानक से नहीं बढ़ती।
belly fat| health news| home made tips| shreshth bharat

Tips to Reduce Belly Fat: कई लोगों का पेट बाहर निकल आता है और वो लोग इस समस्या से काफी परेशान भी रहते हैं। बाहर निकला पेट अलग से ही नजर आता है। पेट की यह बढ़ी चर्बी आपका पूरा लुक खराब कर देती है। लोगों को लगता है कि ये चर्बी अचानक से बढ़ गई है, लेकिन ये चर्बी कभी अचानक से नहीं बढ़ती। इस बढ़ी चर्बी के पिछे लंबे समय से दोहराई जा रही गलत आदतें हो सकती हैं। शरीर के फैट को कम करने के ल‍िए एक्सरसाइज करना जरूरी है।

अगर आप पूरे द‍िन बैठे या लेटे रहते हैं, तो भी आपके पेट की चर्बी (Belly Fat) बढ़ती ही जाती है। अगर आप पेट की चर्बी से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको पेट अंदर करने के कुछ आसान उपाय बताएंगे। इन तरीकों की मदद से आप दो से तीन महीनों के अंदर बैली फैट को काफी हद तक कम कर पाएंगे।

कैसे कम करें बेली फैट

  • पेट की चर्बी कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मेटाबॉल‍िज्‍म को मजबूत करना होगा।
  • हर दिन कम से कम 2 से 4 लीटर पानी पीए और 7 से 8 घंटे की नींद लें।
  • रोज कसरत या व्यायाम करें। अगर कसरत नहीं कर पाते हैं, तो डीप ब्रीद‍िंग एक्‍सरसाइज से शुरुआत करें।
  • शरीर को लचीला बनाने के ल‍िए हल्‍का वार्मअप करें।
  • समय पर खाना खाएं और फाइबर र‍िच फूड्स का सेवन करें।
  • कॉर्ड‍ियो करने से भी पेट की चर्बी घटती है।
  • हर द‍िन 10 हजार कदम चलने की आदत बनाएं। इससे बेली फैट जल्‍दी कम होगा।
  • लिफ्ट की जहग सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। इससे आपका शरीर इंटेंस वर्कआउट के ल‍िए तैयार रहेगा।
  • बाहर के खानों से परहेज करें।

यह भी पढ़े- अगर आपके बाल हो रहे सफेद, तो लगाइए ये होम मेड हेयर पैक


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ
Jammu Kashmir News
सरकार ने जारी किए जम्मू-क्शमीर में कितने आतंकवादी अब भी है सक्रिय
Alia Bhatt Birthday
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ मनाया अपना प्री-बर्थडे, जानें क्या है खास
Delhi Restaurant Fire
कॉनॉट प्लेस मार्केट में आग लगने से 6 लोग घायल, घटना की जांच जारी
mi vs gg
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला
M K Stalin
तमिलनाडु सरकार ने बजट लोगो में रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर 'रु' से बदला