विक्रांत मैसी जिनके नाम और काम का डंका हर तरफ बज रहा है। फिल्म ट्वेल्थ फेल से हिट एक्टर बन चुके विक्रांत मैसी ने अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार के बारे ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए हैं कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैली हुई है। विक्रांत मैसी ने जो सबसे बड़ा खुलासा किया है वो ये कि उनका भाई छोटी उम्र में ही मुसलमान बन गया।
विक्रांत मैसी ने एक डिजिटल चैनल को दिए इंटरव्यू में ये कहकर सबको चौंका दिया कि उनका भाई सिर्फ 17 साल की उम्र में ही मुसलमान बन गया। यानी उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया। विक्रांत मैसी की पर्सनल लाइफ के बारे में उनके दोस्त और करीबियों ही ज्यादा जानते हैं। दुनिया को मैसी के बारे में बहुत ज्यादा पता नहीं है। ऐसे में विक्रांत ने जब अपने भाई और परिवार की कई बातों को दुनिया से शेयर किया तो सनसनी फैल गई। विक्रांत के मुताबिक मुस्लिम धर्म कबूलने के बाद उनके भाई का नाम मोईन हो चुका है।
विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू में कहा कि मेरे भाई का नाम मोईन है और मेरा नाम विक्रांत है। आप सोच रहे होंगे कि मेरे भाई का नाम मोईन क्यों है, क्योंकि मेरा भाई जब 17 साल का था, तो उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था, ये उसकी जिंदगी का एक बड़ा स्टेप था
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि विक्रांत मैसी के पिता का नाम जॉली मैसी है। वो क्रिश्चियन हैं। मां का नाम मीना मैसी है। वो सिख हैं। और भाई है मुस्लिम। विक्रांत के मुताबिक जब उनके भाई ने मुस्लिम धर्म अपनाने की इच्छा जताई तो परिवार ने उसे धर्म बदलने दिया। परिवार ने विक्रांत के भाई से कहा कि अगर मुस्लिम धर्म अपनाने से उसे शान्ति मिलती है, तो आगे बढ़ो”।
ट्वेल्थ फेल के सुपरहिट एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर डिजिटल चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर बातें कीं। विक्रांत ने बताया है कि उनके पिता जॉली मैसी हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं। एक्टर ने बताया कि उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र से ही धर्म और आध्यात्मिकता को लेकर बहस बाजी देखी है। इसी बातचीत में विक्रांत मैसी ने ये भी बताया था कि एक समय पर उनके घर के हालात कुछ ऐसे थे, जहां उनके दोस्त उनके घर में आना भी नहीं चाहते थे।
विक्रांत मैसी की बॉलीवुड में इन दिनों भारी डिमांड है। ये डिमांड उनकी हालिया फिल्म ट्वेल्थ फेल की सक्सेस ने बढ़ाई है। जिसमें उन्होंने आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है। इस फिल्म ने लोगों को काफी इंस्पायर किया। फिल्म में अभिनेता की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। बीते महीने ही विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी असल जिंदगी की इस कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया। और अब विक्रांत मैसी हर दिल के चहेते एक्टर हैं।
विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत पॉपुलर टीवी शो बालिका बधु से की थी। पहली बार तब ही लोगों ने उन्हें नोटिस किया था। साल 2013 में विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें वो रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आए थे। इसके बाद विक्रांत ने हसीन दिलरुबा, मिर्जापुर, फोरेंसिक, गिन्नी वेड्स सनी, 14 फेरे, लव हॉस्टल, हार्फ गर्लफ्रएंड और गैसलाइट जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आए लेकिन आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म ट्वेल्थ फेल ने विक्रांत मैसी को सुपरस्टार बना दिया है।