Teacher’s Day 2024: आज देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इसी मौके पर हम आज आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में, जिनमें टीचर और स्टूडेंट के बॉन्ड को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा गया है।
तारे ज़मीन पर
इस लिस्ट में पहला नाम साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का है। ये फिल्म उस समय सुपरहिट हुई थी। दर्शक आज भी इस फिल्म को बड़े चाव से देखते हैं। इस फिल्म की कहानी ईशान नाम के एक बच्चे की है, जिसे राम शंकर निकुंभ (आमिर खान) बड़े ही अनोखे अंदाज में पढ़ाते हैं।
इकबाल
साल 2005 में आई फिल्म ‘इकबाल’ भी टीचर और स्टूडेंट के बॉन्ड को दिखाती है। इस फिल्म की कहानी में एक गूंगे-बहरे बच्चे इकबाल (श्रेयस तलपड़े) को दिखाया गया है, जिसका सपना क्रिकेटर बनना होता है। इस सपने को पूरा करने में उसकी मदद उसके कोच (नसीरूद्दीन शाह) करते हैं।
चॉक एन डस्टर
जूही चावला और शबाना आजमी की फिल्म ‘चॉक एन डस्टर’ में टीचर्स की लाइफ को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। फिल्म में दो शिक्षकों की कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी।
बॉलीवुड में नहीं बना करियर तो टीवी में आजमाई किस्मत, आज कंगना-करीना से भी हैं ज्यादा फेमस
हिचकी
हिचकी फिल्म में रानी मुखर्जी ने लीड रोल किया है। फिल्म में वो एक टीचर नैना माथुर का रोल करती नजर आई हैं, जिन्हें हिचकी की दिक्कत होती है।
सुपर 30
साल 2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ रियल स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म में आनंद कुमार की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में शिक्षा के महत्व को बड़ी गंभीरता के साथ समझाया गया है। (Teacher’s Day 2024)
सारा नहीं इस हसीना को डेट कर रहे शुभमन गिल? जानें वायरल फोटो की सच्चाई