Munawar Faruqui Roasts Fukra Insaan: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले मुनव्वर फारुकी, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव यूट्यूब की दुनिया में भी काफी चर्चित नाम हैं। ऐसा किसने सोचा था कि सोशल मीडिया के ये दिग्गज स्टार्स कभी एक साथ एक ही मंच पर नजर आएंगे। हाल ही में एक इवेंट के दौरान तीनों को एक मंच पर देखा गया, जहां तीनों एक-दूसरे को जमकर रोस्ट करते नजर आए।
मुनव्वर ने फुकरा इंसान को किया रोस्ट
दरअसल, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया और एक-दूसरे की तारीफों के पुल भी बांधे साथ ही जमकर रोस्ट (Munawar Faruqui Roasts Fukra Insaan) भी किया। इवेंट में मुनव्वर अभिषेक मल्हान पर चुटकी लेते हुए नजर आए।
‘फुकरा’ भाई को रनर-अप रहने की आदत है- मुनव्वर फारुकी
इवेंट के दौरान रिपोर्टर ने अभिषेक से पूछा कि आप बेंगलुरु टीम के कैप्टन हैं और आईपीएल में कभी बेंगलुरु टीम जीती नहीं है तो कितना प्रेशर बन जाता है? जिसके जवाब में जहां अभिषेक एल्विश यादव पर मजाक-मजाक में ही तंज कसते हुए नजर आए। वहीं, मुनव्वर ने अभिषेक के जवाब देने से पहले ही उन्हें रोकते हुए कहा- आरसीबी (RCB) को जहां जीतने की आदत नहीं। वैसे ही ‘फुकरा’ भाई को रनर-अप रहने की आदत है।
#MunawarFaruqui roasts #ElvishYadav and #AbhishekMalhan during #ECL Press Conference 😂🤣 pic.twitter.com/rtY1MKjZcU
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) June 18, 2024
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में टूटेगा नियम मोबाइल के साथ एंट्री लेंगे कंटेंस्टेंट्स! जानें पूरा सच
अभिषेक ने एल्विश पर कंसा तंज
मुनव्वर की बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंस देते हैं। एल्विश भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। खुद ‘फुकरा इंसान’ भी मुन्नवर की इस बात को सुनकर हंसने लगे। अभिषेक जवाब में कहते हैं कि मुझे लगता है कि ECL में वोटिंग नहीं है तो इस बार हम जीत ही जाएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि अभिषेक के इस जवाब को एल्विश पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है।