श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

चार शादियां करना चाहते हैं अरमान मलिक, हिंदू से बने मुस्लिम? ‘बीवी न 1’ ने बताई सच्चाई

दो शादियां रचाने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर भी फैंस के मन में काफी सवाल हैं कि क्या अरमान मुस्लिम हैं? या फिर उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है, इसलिए उनकी दो पत्नियां हैं। अरमान मलिक को लेकर ये भी अफवाहें हैं कि वो चार शादियां करना चाहते हैं....
Bigg boss ott 3 Armaan malik converts into muslim follows islam to marry four wife Payal Malik reveals truth

Payal Malik On Husband Armaan: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अनिल कपूर के इस शो में यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों के साथ एंट्री ली की। हालांकि, अब उनकी पहली पत्नी पायल शो का हिस्सा नहीं हैं। पायल के एविक्शन से उनके फैंस खुश नहीं हैं।

चार शादियां करना चाहते हैं अरमान मलिक?

दो शादियां रचाने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर भी फैंस के मन में काफी सवाल हैं कि क्या अरमान मुस्लिम हैं? या फिर उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है, इसलिए उनकी दो पत्नियां हैं। अरमान मलिक को लेकर ये भी अफवाहें हैं कि वो चार शादियां करना चाहते हैं।

पहली पत्नी पायल ने बताई सच्चाई (Payal Malik On Husband Armaan)

हालांकि, अब इन खबरों पर खुद अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंंने अरमान मलिक को लेकर कई खुलासे किए हैं। पायल ने बताया कि अरमान ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है वो मुस्लिम नहीं हैं। पायल ने कहा कि अरमान जाट फैमिली से आते हैं और उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है।

अरमान मलिक ने नहीं किया धर्म परिवर्तन

वहीं, पायल ने अरमान मलिक के असली नाम वाले सवाल पर कहा कि उनका रियल नाम संदीप वर्मा है। पायल ने साथ में ये भी खुलासा किया कि जब अरमान दिल्ली आए तो उन्होंने यहां की चकाचौंध को देखकर अपना नाम बदल लिया। पायल ने आगे बताया कि उन्हें लगा कि संदीप नाम काफी हल्का लगेगा। इसलिए उन्होंने अपना नाम अरमान रख लिया ताकि सुनने और बोलने में मजा आए।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद पायल मलिक का छलका दर्द, कही ये बात

बता दें कि अरमान मलिक ने एक नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद पायल से शादी रचाई। इसके बाद उन्हें अपनी पत्नी की दोस्त कृतिका से प्यार हो गया और दोनों ने सात फेरे लिए। दोनों पत्नियों से अरमान मलिक को चार बच्चे हैं। सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य