Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद चर्चित अर्थशास्त्री और राजनीति के जानकार सुरजीत भल्ला ने भाजपा की एकतरफा जीत का अनुमान लगाया है। सुरजीत के आंकड़ों से इंडिया गठबंधन के हौसले पस्त होने तय हैं क्योंकि उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार पिछली बार की तुलना से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। एक बार फिर इसकी वजह होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
सुरजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भाजपा इन चुनावों में 330 से 350 सीटें जीतकर अपना परचम लहरा सकती है। जबकि कांग्रेस मुश्किल से 44 सीटों तक ही सिमट जाएगी। बता दें, 2019 में बीजेपी को 303 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस ने 52 सीटें जीती थीं।
अगर भाजपा को ही अकेले दम पर 350 के करीब सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है तो एनडीए के लिए अबकी बार 400 पार का तिलिस्मी आंकड़ा हकीकत में तब्दील हो सकता है।
सुरजीत ने भाजपा के डोमिनेंस का कारण नरेंद्र मोदी के तौर पर एक मजबूत चेहरा बताया। इंडिया गठबंधन के पास पीएम पद के लिए ऐसा चेहरा नहीं है। अगर वे किसी चेहरे का चुनाव कर लेते तो भी ये इलेक्शन दिलचस्प हो सकता था। इसके अलावा अर्थव्यवस्था भी भाजपा के पक्ष में है। लोग इकॉनमी और लीडरशिप पर बहुत यकीन करते हैं।
भल्ला ने यह भी कहा कि इस बार दक्षिण भारत में कमल और ज्यादा खिलने जा रहा है। तमिलनाडु में ही भाजपा को चार-पांच सीटें मिलने जा रही हैं। केरल में भी एक-दो सीट मिल जाएंगी।
ध्यान दें, कुछ ऐसी ही बात नरेंद्र मोदी हालिया इंटरव्यू में कर चुके हैं। पीएम ने कहा था कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार दक्षिण में भाजपा को और अधिक सीटें मिलने जा रही है।