Team India Reached Delhi: विश्वकप जीतने का 13 साल का सूखा खत्म करने के बाद टीम इंडिया आज स्वदेश वापस आ गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है। फैंस रोहित-विराट के नारे लगा रहे हैं।
सुबह 11 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पूरा स्टॉफ मौजूद रहेगा। इसके बाद भारतीय टीम मुंबई रवाना होगा, जहां शाम को वे मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में शामिल होंगे।
ICC ने जारी की T20 रैंकिंग लिस्ट, हार्दिक बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर
‘हम लंबे समय से विश्वकप का इंतजार कर रहे थे’
टीम इंडिया के विश्वकप जीतने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक फैन ने कहा कि हम बहुत लंबे समय से (विश्व) कप का इंतजार कर रहे थे। हम बहुत खुश हैं कि हम कप घर ला रहे हैं। वहीं, एमएस धोनी के प्रशंसक राम बाबू ने कहा कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर वापस आ रही है। पिछली बार, हमने एमएस धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी। हम बेहद खुश हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक जुटे। कैलिफोर्निया के एक प्रशंसक ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। ऐसा मैच मैंने पहले कभी नहीं देखा था।
4 बजे से Team India का इंतजार कर रहे थे फैंस
भारतीय टीम के प्रशंसक लवली चावला का कहना है कि हम सुबह 4 बजे से यहां इंतजार कर रहे हैं। हमें पता था कि टीम इंडिया दिल्ली में लैंड करेगी। हम उनका स्वागत करने के लिए यहां आए हैं।
Team India ने 13 साल बाद जीता वर्ल्डकप
बता दें कि भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 वर्ल्डकप जीत लिया। भारत ने 13 साल के इंतजार के बाद कोई वर्ल्डकप जीता है। आखिरी बार भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्डकप जीता था।
बारबाडोस से भारतीय टीम स्वदेश हुई रवाना, कल PM से करेंगे मुलाकात