राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्वोत्तर से अब बंगाल का रुख कर चुकी है। अब जब बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल में गठबंधन से अलग हटकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। जिससे इंडिया गठबंधन में हड़कम्प सा मच गया है। वहीं अब जब राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने बंगाल में प्रवेश कर रही है तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वर नरम होता दिखा और उन्होंने कहा कि भारत ब्लॉक ‘अन्याय’ से मिलकर लड़ेगा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज सुबह असम से पश्चिम बंगाल पहुंची। असम कांग्रेस प्रमुख अंगिका दत्ता ने पार्टी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को ‘तिरंगा’ सौंपा।
राहुल ने कहा “एक साल पहले हमने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक 4000 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की थी। हमने नफ़रत का बाज़ार में मोहब्बत की दुकान (नफ़रत के बाज़ार में प्यार की दुकान) खोली थी। अब हम इंफाल से आगे बढ़ रहे हैं। आज हम असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं। मैं असम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने (यात्रा की) व्यवस्था को बहुत शानदार ढंग से प्रबंधित किया। आपने असम की राजनीति को बदल दिया है, और इसके लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा ”मैं पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं। हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं। हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है, क्योंकि बीजेपी-आरएसएस देश में नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रहे हैं।”
आगामी लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए गठित भारत राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन को बुधवार को एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ने घोषणा की है कि वह बंगाल में अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा ”कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हम अकेले ही हारेंगे। इस बीच राहुल के मार्ग के किनारे सड़क के किनारे खड़े कई टीएमसी समर्थकों ने बैनर ले रखे थे जिन पर लिखा था ”बंगाल के लिए दीदी ही काफी हैं”।
वायनाड सांसद ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल आकर खुश हैं। “मैं पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं। हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं। बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रहे हैं। इसलिए, भारत गठन ‘अन्याय’ से मिलकर लड़ने जा रहा है।
जयराम रमेश ने भी सौहार्दपूर्ण स्वर में दोहराया और दोहराया कि ममता इंडिया गुट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा “मैंने कहा है कि टीएमसी इंडिया ब्लॉक का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है जिसमें 28 पार्टियां शामिल हैं। ममता बनर्जी देश की एक अनुभवी और ऊर्जावान नेता हैं, एक बड़ी नेता हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। हर कोई जानता है कि वह एक विशेष स्थान और पहचान रखती हैं हमारे देश की राजनीति में मुझे पूरा विश्वास है कि वह भी बीजेपी को हराना चाहती है, हम भी यही चाहते हैं। हम साथ मिलकर लड़ेंगे। हम इंडिया अलायंस को सफल बनाएंगे। यह हमारा कर्तव्य है।”