Ismail Haniyeh: ईरान की राजधानी तेहरान में हमास सरगना इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया गया। ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा् लेने आए इस्माइल हानिया की उसके आवास पर कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। ईरान ने इस हत्याकांड के पीछे इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
पिछले महीने बहन की भी हुई थी हत्या
बता दें कि अप्रैल महीने में इस्माइल हानिया के तीन बच्चों और 4 पोतों को भी इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया था। पिछले महीने हानिया की बहन की भी हत्या कर दी गई थी और हानिया के गाजा में बने घर को भी बम से उड़ा दिया गया था।इजरायल ने इसके पीछे कारण देते हुए बताया था कि हानिया के घर का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं के लिए किया जा रहा है।
कौन था Ismail Haniyeh?
इस्माइल हानिया का जन्म गाजा शहर के पास एक शरणार्थी शिविर में हुआ था। हानिया इंतिफादा के बाद हमास में शामिल हुआ था। साल 2004 में वो सीक्रेट ‘सामूहिक नेतृत्व’ का हिस्सा बना। साल 2006 में फलस्तीनी प्राधिकरण ने उसे प्रधानमंत्री भी नियुक्त किया था। साल 2017 में हानिया हमास का चीफ बन गया, जिसके बाद 2017 में अमेरिका ने उसे खासतौर पर वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था।
वायनाड में अबतक 143 लोगों की मौत, जानें कब-कब केरल में कुदरत ने ढाया
इस्माइल हानिया की हत्या पर क्या बोला हमास
इजरायल की सेना ने हानिया की हत्या पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, हमास ने एक बयान में कहा है कि इजरायल के हमले में इस्माइल हानिया मारे गए हैं। इस हत्याकांड के बाद पूरे खाड़ी इलाके में तनाव काफी गहरा गया है। यह तनाव इसलिए भी भड़का है, क्योंकि ईरान की जमीन पर हमास सरगना को निशाना बनाया गया है।