Emergency Controversy: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म’इमरजेंसी’ की रिलीज डेट विवाद के चलते टल गई है। एक्ट्रेस की फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। मगर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से मुश्किलों में पड़ गई है। फिल्म के मेकर्स ने सर्टिफिकेट न मिलने पर बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था।
19 सितंबर को होगा ‘इमरजेंसी’ का फैसला
अब कोर्ट ने (CBFC) यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को आदेश दिया है कि 18 सितंबर को ‘इमरजेंसी’ के सर्टिफिकेट पर फैसला ले। बॉम्बे हाईकोर्ट इसके बाद 19 सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
कंगना ने साइन किया नया प्रोजेक्ट
एक तरफ जहां इमरजेंसी को रिलीज डेट नहीं मिल रही है। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस ने एक और नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। जी हां, एक्ट्रेस एक नई फिल्म में काम करने जा रही है, जिसका टाइटल है ‘भारत भाग्य विधाता’।
यह भी पढ़ें- कंगना पर नहीं पड़ा रहा ‘इमरजेंसी’ पर हंगामे का असर, विवाद के बीच अनाउंस की नई फिल्म
विवादों में फंसी ‘इमरजेंसी’ (Emergency Controversy)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई नजर आ रही है। फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में नहीं बना करियर तो टीवी में आजमाई किस्मत, आज कंगना-करीना से भी हैं ज्यादा फेमस