Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण (Fifth Phase Voting) में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। पांचवें चरण का मतदान बेहद अहम है क्योंकि आज यूपी की हाई प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी सीट पर वोटिंग होनी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, गोंडा, फैजाबाद और कैसरगंज सीट शामिल हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक होनी है।
इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा “मैं देश के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालें।”
वहीं, भाजपा सांसद और अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपना वोट डालने के लिए अमेठी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। कांग्रेस ने इस सीट से केएल शर्मा को मैदान में उतारा है।
अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha seat) से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपना वोट डालने के बाद कहा, ‘आज मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ वोट डाला है। मैं अपील करती हूं लोगों को अपना वोट डालना हमारे देश के भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है।’
यूपी की 14 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरुष और 13 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इन 14 सीटों पर 2.68 करोड़ से अधिक मतदाता है, जिसमें एक करोड़ 44 लाख 5 हजार 97 पुरुष, एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला और 1,080 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
बता दें, यूपी की रायबरेली और अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, लेकिन साल 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पछाड़ दिया था। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राहुल गांधी रायबरेली सीट से मैदान में उतरे हैं। रायबरेली में कांग्रेस नेता की टक्कर भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से होनी है। वहीं, अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने पार्टी के बेहद करीबी किशोरीलाल शर्मा को मैदान में उतारा है। अब देखना यह है कि इन दोनों सीटों पर कौन सी पार्टी जीत का परचम लहराएगी।