एग्रीकल्चरल ड्रोन (Agricultural drone) अब भारत में किसानों (Indian farmers) के लिए बनाए जा रहे हैं ये ड्रोन 6 मिनट में 1 एकड़ में स्प्रे कर देता है। एक बार चार्ज करने पर यह ड्रोन 2 से ढाई एकड़ तक स्प्रे कर सकता है। वहीं यह दिन भर में 25 से 30 एकड़ की फसल में छिड़काव कर सकता है। ड्रोन की बैटरी (Battery ) चार्ज (charge) होने में आधा घंटा समय लगता है। इस ड्रोन की खासियत यह है कि टैंक खाली होने के समय या फिर बैटरी समाप्त होने पर यह अपने लांच पेड पर वापस आ जाती है।