Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला हर मंगलवार बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहलाया जाता है। इस बार साल का पहला बड़ा मंगल आज 28 मई 2024, मंगलवार को है। इस दिन हनुमान जी की आराधना करने का बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन अगर आप हनुमान जी विधि-पूर्वक आराधना करते हैं या व्रत करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
बड़ा मंगल की परंपरा (Bada Mangal 2024)
शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हुई थी। इस कारण ज्येष्ठ माह के दौरान पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से पुकारा जाता है। हनुमान जी की पूजा हर मंगलवार के दिन की जाती हैं लेकिन इस विशेष दिन उनकी पूजा करने का महत्व अलग ही है।
बड़े मंगल के व्रत का महत्व
हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, बड़े मंगल का व्रत जीवन में चल रहे संकटों से मुक्ति दिलाता है। इस दिन आपको हनुमान जी को सिंदूर जरूर चढ़ाना चाहिए, क्योंकि हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। इसके साथ ही हनुमान जी को केसर बहुत प्रिय है, इसलिए आप बड़े मंगल को अपने घर केसर भी जरूर लाएं। हनुमान जी को केसरीनंदन भी कहा जाता है। केसर घर लाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
घर पर लगाएं दिन केसरिया झंडा
वही, दूसरी ओर अगर आप इस दिन केसरिया झंडा अपने घर की छत पर लगाते हैं तो माना जाता है केसरिया झंडा लगाने से घर से बुरी शक्तियां दूर रहती है और हनुमान जी का आशीर्वाद आपके घर पर बना रहता है।
यह भी पढ़ें- शनिवार को काले तिल डालकर जलाएं दीपक, बदल देंगे शनिदेव आपका भाग्य
इस साल पड़ेंगे 4 बड़े मंगल
बता दें, साल 2024 में ज्येष्ठ माह में कुल 4 बड़े मंगल पड़ेंगे। इन सभी बड़े मंगल पर ये उपाय आपको जीवन में उन्नति दिला सकते हैं।