Uttarakhand Civic Election: उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहाड़ की जनता कमल खिलाएगी या कांग्रेस का हाथ थामेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया है, तो वहीं कांग्रेस एंटी इनकंबेंसी के सहारे अपनी चुनावी बिसात बिछाकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बहरहाल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाता किस्मत मोहर लगाकर तय कर देंगे, जिसका पता 25 जनवरी को नतीजे आने के साथ ही लग पायेगा।
निकाय चुनाव में कुल 5405 हैं प्रत्याशी
उत्तराखंड निकाय चुनाव में कुल 5405 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज हो रहा है। इनमें 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 30 लाख 29 हजार मतदाता 100 निकायों में वोट डालेंगे। वोटिंग के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव के लिए 16,284 कार्मिक और 25,800 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।