Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। हर ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। टिहरी गढ़वाल में मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, गंगोत्री धाम में अचानक भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। राजधानी देहरादून में भी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Heavy Rain in Uttarakhand: तोली गांव में मां-बेटी की मौत
टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा के बूढ़ा केदार क्षेत्र में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। देर रात सीमांत तोली गांव में मलबा एक घर में घुस गया, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई। दोनों के शव को एसडीआरएफ और प्रशासन ने बरामद कर लिया है।
IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला T20 आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गंगोत्री धाम में बढ़ा भागीरथी नदी का जलस्तर
उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण गंगोत्री धाम में अचानक भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया। हालांकि, समय रहते सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गया। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं।
Heavy Rain in Uttarakhand: देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद
राजधानी देहरादून में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देहरादून में 22 सड़कें बंद
देहरादून में भारी बारिश के चलते 22 सड़कें बंद हो गई हैं, जिसमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर-चमेली सड़क दो जगहों पर बंद है। शांति विहार, घुत्तु गंधकपानी और सौड़ा-द्वारा सड़क भी बंद है। चकराता क्षेत्र में आठ, जबकि कालसी और साहिया क्षेत्र में दस सड़कें बंद हैं।